नरहरपुर के चरभट्टी आम बगीचा में 20 वर्षीय कालेज छात्रा की जली हुई लाश मिली। युवती घर से खेत जाने निकली थी। घटना स्थल से छात्रा का मोबाइल मिला है लेकिन उसके सारे काल डिटेल व वाट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं। इससे मामला संदेहास्पद हो गया है। मामला इसलिए भी संदेहास्पद है क्योंकि छात्रा घर से अपना टिफिन, पानी बोतल व मोबाइल लेकर ही निकली थी लेकिन घटनास्थल से इन सामानों के अलावा मिट्टी तेल का डिब्बा व माचिस भी मिला है जो कुछ और ही इशारे कर रहा है। पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है जिससे मामला आत्महत्या या हत्या दोनों के बीच उलझ कर रह गया है।
नरहरपुर के गांव श्रीगुहान निवासी कालेज छात्रा अनिता कोमरा 20 वर्ष पिता बल्दूराम 20 नवंबर की सुबह 9 बजे अपनी स्कूटी में घर से चरभट्टी स्थित खेत जाने निकली थी। चरभट्टी के आम बगीचा तक वाहन जाती है। यहां वाहन खड़ा कर खेत के लिए पैदल जाना होता है। दोपहर 12 बजे जब छात्रा की बड़ी बहन कांती कोमरा साइकिल से खेत जाने आम बगीचा पहुंची तो वहां अनिता की जली हुई लाश पड़ी थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से टिफिन, पानी बोतल, मोबाइल व स्कूटी के अलावा मिट्टी तेल का डिब्बा तथा माचिस भी बरामद किया। बताया जा रहा छात्रा जबतक घर में थी न उसे तनाव में देखा गया और न ही घर में एसी कोई बात हुई थी जिससे वह एेसा आत्मघाती कदम उठाए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के लिए छात्रा के मोबाइल की जांच की तो वह भी हैरान हो गई। सभी काल डिटेल व वाट्सएप के मैसेज डिलीट थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मामले की जांच जारी : नरहरपुर थाना प्रभारी तेवियस खाखा ने बताया पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
काल डिटेल से सुराग की उम्मीद
छात्रा का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच की जा रही है। उसके मोबाइल को रिकवर करने की कोशिश किए जाने के साथ ही सीडीआर के लिए भी भेजा जा रहा है जिसमें काल डिटेल आने के बाद मामले के कारण व कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है। सीडीआर से यह पता चल जाएगा कि अंतिम समय में उसने किसे काल किया या फिर उसे कौन काल किया। कितने देर बात हुई। जो इस मामले को सुलझाने पुलिस के लिए काफी अहम कड़ी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kW2kp8
No comments:
Post a Comment