छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रस्तावित चुनाव को देखते व्यापारी एकता पैनल पदाधिकारी कांकेर पहुंचे तथा व्यापारियों से मुलाकात की। पूर्व विधायक तथा व्यापारी एकता पैनल अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा चेंबर ने किसी की भी सरकार रही हो व्यक्तिगत स्वार्थ से परे हटकर व्यापारियों के हित मे ही कदम उठाए हैं। व्यापारियों के हित के लिये केंद्र, प्रदेश तथा स्थानीय शासन से चर्चा कर उनका समाधान निकलवाया है। व्यापारियों के समान के लिए संघर्ष करने वाले व्यापारी एकता पैनल के पदाधिकारियों को विजयी बनाएं।
व्यापारी नेता राजेश वासवानी ने कहा कि इसी पैनल के योग्य पदाधिकारी जो चेंबर की सर्वोपरि पंच कमेटी द्वारा चयनित होते हैं आप सभी की सेवा 60 वर्षों से करते आए हैं। यही एकमात्र पैनल है जो सोच समझकर अपने प्रत्याशी घोषित करता है। साथ ही पंच कमेटी के वरिष्ठ सदस्य समय समय पर काम करने का निर्देश तथा मार्गदर्शन भी देते हैं जिससे पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नही मोड़ सकते। राजकुमार राठी ने जय व्यापार पैनल के अमर पारवानी को पद लोलूप बताते कहा उन्होने अन्य संस्था से जुड़कर चेंबर को नुकसान पहुंचाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fo7LvO
No comments:
Post a Comment