Breaking

Friday, November 20, 2020

बाइपास निर्माण का काम जल्द शुरू करने कलेक्टर चंदन ने दिए निर्देश

जिला मुख्यालय कांकेर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में निर्माणाधीन बाईपास के शेष निर्माण कार्यों को अविलंब शुरू करने के लिए कलेक्टर चंदन कुमार ने सड़क निर्माण के लिए अनुबंधित ठेकेदार मेसर्स श्रीराम ईपीसी के जनरल मैनेजर भास्कर राव एवं अभिषेक सिंह को कहा है। कलेक्टर ने सप्ताहभर में दूसरी बार राष्ट्रीय राजमार्ग के बाइपास का निरीक्षण किया। उनके द्वारा 13 नवंबर को बाइपास का निरीक्षण किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने पुन: निरीक्षण किया।
उन्होंने एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम और मेसर्स श्रीराम ईपीसी के जनरल मैनेजर एवं अथार्रिटी इंजीनियर ब्लूम कंपनी के अधिकारियों के साथ माकड़ी के पास चिनार नदी से लेकर दूध नदी तक निरीक्षण कर बाइपास निर्माण का जायजा लिया।
दिसम्बर माह के अंत तक जीएसबी कार्य को पूरा करने एवं दूध नदी में पुल निर्माण का कार्य शुरू करने कहा। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए आगामी दो से तीन सप्ताह के भीतर डायर्वसन एवं अन्य कार्यों में सुधार करने कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Collector Chandan gave instructions to start bypass construction soon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IVerGa

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages