Breaking

Friday, December 4, 2020

जनाजा से वासेपुर लाैटने के दाैरान बरजनाजा से वासेपुर लाैटने के दाैरान बरही में हादसा, 1 की माैत, 4 जख्मीही में हादसा, 1 की माैत, 4 जख्मी

चचेरे भाई के जनाजा में शामिल हाेकर वासेपुर लाैट रहे भूली आरा माेड़ का रहने वाला 43 वर्षीय तनवीर आलम की पीएमसीएच में इलाज के दाैरान माैत हाे गई। वहीं दुर्घटना में चार जख्मी हैं। न्यू कालाेनी वासेपुर का रहने वाला खालिद कैफ के बयान पर सरायढेला में यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस काे दिए बयान में खालिद ने कहा कि चचेरा भाई के जनाजा में शामिल हाेकर कार से वासेपुर लाैट रहे थे।

बरही टाेल प्लाजा के पहले चालक टिंकू कार पर से नियंत्रित खाे दिया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। इसमें तनवीर के अलावा रेयाज केसर, असजद, अशरफ और अजीमा बनाे गंभीर रूप से जख्मी हाे गए। स्थानीय लाेगाें की सूचना 108 नंबर की एंबुलेंस से उन्हें अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राइवेट एंबुलेंस से पीएमसीएच पहुंचे। यहां इलाज के दाैरान देर रात तनवीर की माैत हाे गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों को ढांढ़स बंधाने आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36GPzuF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages