Breaking

Friday, December 4, 2020

अब स्लम एरिया में चलेंगी 4 मोबाइल मेडिकल वैन

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट की तीसरी व चौंथी गाड़ी का लोकार्पण शुक्रवार को संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
इसके बाद हरी झंडी दिखाकर वाहनों को शहर के स्लम एरिया के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य स्थापना दिवस के दिन पूरे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के मोबाइल यूनिट का शुभारंभ किया था। इसी योजना के तहत नगरीय निकाय जगदलपुर में 4 मोबाइल गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। इस योजना को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। उन्हें सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए अब हॉस्पिटल तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है। इसके अलावा कई बीमारियों की जांच भी मौके पर बिना कोई फीस दिए हो रहा है।

चार जोन में दो-दो दिन मिलेगी सुविधा
महापौर ने कहा कि विधायक की पहल के चलते ही जगदलपुर नगर निगम में मोबाइल यूनिट का लाभ मिला है। निगम क्षेत्र को चार जोन में बांटकर वार्डों में दो-दो दिन इन गाड़ियों को वार्ड में पहुंचाने की योजना है। शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी कांग्रेस संगठन की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आभार माना व जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं लेने के प्रेरित किया। इस दौरान निगम सभापति कविता साहू, स्वच्छता सभापति विक्रम सिंह डांगी, पार्षद मानिकराम नाग, लता निषाद ,नेहा ध्रुव, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष गौरनाथ नाग, नानगूर नीलूराम बघेल, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, जोन अध्यक्ष सुनील दास, राधामोहन दास, खगपति सेठिया सहित निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल और निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now 4 mobile medical vans will run in slum area


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37AEU45

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages