
नगर निगम चिरमिरी के कोरिया में एक हफ्ते से पानी की सप्लाई व्यवस्था ठप है। पीएचई अफसरों की लापरवाही व ठेकेदार से मिलीभगत होने के कारण नई पाइप फूट गई है। इससे पीएचई की गड़बड़ी की भरपाई पूरे क्षेत्र वासियों को उठानी पड़ रही है।
बता दें कि कोरिया व गेल्हापानी में पानी सप्लाई को लेकर पीएचई का रवैया काफी दुखदाई बना हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जल आवर्धन योजना में जब नए पाईप लाईन की मंजूरी मिली थी, तब पानी की समस्या दूर होने के अच्छे संकेत दिखे थे, लेकिन अफसरों की लापरवाही व ठेकेदार से मिलीभगत होने के कारण नई पाइप लाइन 20 दिन भी नहीं चल सकी। घटिया गुणवक्ता की पाइप लगाने से कोरिया व गेल्हापानी की 10 हजार की आबादी कई दिनों से जल संकट की मार झेल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g3vyBz
No comments:
Post a Comment