Breaking

Tuesday, December 1, 2020

दो दिनों में 43 किलो गांजा समेत चार तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा

तोंगपाल पुलिस ने रविवार और सोमवार दो अलग-अलग कार्रवाई में लगभग 43 किलो गांजा के साथ एक युवती समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया।
तोंगपाल थाना प्रभारी प्रमोद कश्यप ने बताया कि रविवार को लगभग 20 किलो गांजा की तस्करी करते पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी जनेंद्र कुमार व सत्यम यादव और सोमवार को लगभग 23 किलो गांजा की तस्करी करते पकड़े गए पड़ोसी राज्य के मलकानिगरी जिले के निवासी सिना कवासी व सुकांती पोड़ियाम को गिरफ्तार कर दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। रविवार को पकड़े गए गांजे की खुले बाजार में अनुमानित कीमत 83 हजार व सोमवार को पकड़े गए गांजे की कीमत 1 लाख 17 हजार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four smugglers including 43 kg of cannabis arrested in two days, sent to jail


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ochwR8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages