Breaking

Tuesday, December 1, 2020

इंस्पेक्टर बन झामुमो नेता ने युवती को झांसा दे बनाए संबंध, 5 लाख ठगे, दो साल शारीरिक शोषण करने का भी आरोप, आरोपी गिरफ्तार

झामुमो बिशुनपुर के प्रखंड सचिव सह विधानसभा प्रभारी विजय उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र की ही एक युवती ने उस पर सीआईडी इंस्पेक्टर बन शादी का झांसा देकर दो साल शारीरिक शोषण करने और 5 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, युवती दुबई में काम करती थी। विजय उरांव की सोशल मीडिया में उसकी दोस्ती हुई थी। युवती ने जब विजय उरांव पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की।

मुझे राजनीतिक षड्यंत्र कर फंसाया जा रहा : विजय उरांव

झामुमो के प्रखंड सचिव विजय उरांव के ऊपर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने विजय उरांव को गिरफ्तार कर लिया। जेल जाने से पूर्व विजय उरांव ने कहा कि मैं निर्दोष हूं। मुझे जबरदस्ती राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JMM leader became an inspector, blamed the woman, 5 lakh cheats, also accused of two years of physical abuse, accused arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jx4bUC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages