Breaking

Tuesday, December 1, 2020

रोजगार सहायकों ने दिया धरना, रैली भी निकाली

जिले के अलग अलग विकासखंड में मनरेगा कर्मचारी रोजगार सहायकों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। भानुप्रतापपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के समाने धरना प्रदर्शन कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम नायब तहसीलदार मोक्षदा देवांगन को ज्ञापन सौपा है। जबकि दुर्गूकोंदल व नरहरपुर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया।
भानुप्रतापपुर ब्लाक संघ अध्यक्ष दयाराम कोमरा ने कहा पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ के समस्त विधायक सांसद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी बात शांतिपूर्वक पहुंचाने का भरसक प्रयास किए लेकिन आज आर्थिक व सामाजिक रूप से हम निम्न श्रेणी में हैं। अब मांगों को लेकर सड़क पर आना पड़ रहा है। आंदोलन के समर्थन में जनपद अध्यक्ष बृजबत्ती मरकाम, उपाध्यक्ष सूनाराम तेता और सरपंच संघ के अध्यक्ष चेतन मरकाम ने धरना स्थल पहुंचकर मांगों का समर्थन किया। दुर्गुकोंदल में एक दिवसीय धरना के बाद रैली निकाली गई। प्रदर्शन में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मानसू आँचला, नरेंद्र पटेल, सचिव जागेश कुलदीप, घनश्याम कोमरे, पवन पटेल, अशोक गांवर, चैनु पुडो, विजय मरकाम, प्रदीप बघेलए, विजय चुरेन्द्र, बहादुर कोवाची, बुधराम मंडावी, बिराराम मंडावीए, कविता मंडावी, सुशीला कोरेटी, सुशील आंचला, पूनम देहारी, ईश्वरी निषाद आदि उपस्थित थे। नरहरपुर में रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष संतोष नेताम, अशोक सोरी, जगमोतिन वट्टी, देव कुमार सिन्हा, महेंद्र कुमार दर्रो, दिनेश कुमार कुंजाम समेत अन्य रोजगार सहायक उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Employment assistants protest, organize rally


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltiHKf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages