Breaking

Friday, December 4, 2020

5वें मोड़ पर पलटी ट्रेलर पर रखी मशीन

एनएच-30 पर शुक्रवार को केशकाल घाट के 5वें मोड़ पर एक ट्रेलर पर रखी मशीन गिर गई। जिससे 4 घंटे तक जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 4 घंटे बाद आवाजाही शुरू करवाई। एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जगदलपुर से रायपुर जा रहे ट्रेलर पर रखी मशीन दोपहर करीब 2 बजे केशकाल घाट के 5वें मोड़ पर गिर गई। जिससे आवाजाही बंद रही। इस दौरान छोटे वाहनों की आवाजाही होती रही। देर शाम वन साइड सिस्टम से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई गई। दो दिन पहले ही इस तरह की मशीन घाट के 7वें मोड़ पर गिर गई थी। जिसे हटाने में 48 घंटे गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Machine laid on trailer overturned at 5th turn


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36GkeIE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages