बीजापुर में नक्सलियों के आंतक के बीच अब फोर्स भी एक्शन मोड में आ गई है। एक दिन पहले ही नक्सलियों के जिस दस्ते ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था उसी दस्ते के गंगालूर सेक्शन कमांडर अर्जुन को डीआरजी जवानों ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मौके से पुलिस ने एक भरमार बंदूक व अन्य नक्सली सामान भी बरामद किया है।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप के अनुसार सुरक्षाबल के जवानों को मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम हकवा के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद डीआरजी की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए जवानों ने इलाके की घेराबंदी करना शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई। जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाले हुए जवाबी कार्रवाई करना शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया।
जिसमें जवानों ने मौके पर से नक्सली अर्जुन का शव बरामद किया है जिसकी शिनाख्त मिलिशिया सेक्शन कमांडर के रूप में की गई है। वहीं जवानों ने शव के पास से हथियार, पिठ्ठू और दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार जवानों ने जिस नक्सली को मार गिराया है वह दो दिनों पहले हुई ग्रामीण की हत्या की वारदात में शामिल था। मारा गया नक्सली जिले के गंगालूर, मिरतुर और भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में विभिन्न वारदातों में भी शामिल था।
गंगालूर में अब फोर्स भी ऑपरेशन चला रही
इधर पिछले छह महीने से नक्सलियों ने गंगालूर इलाके में आतंक मचाया हुआ है। यहां छह महीने में नक्सलियों ने कई निर्दोष ग्रामीणों को मुखबिर बताकर मौत के घाट उतार दिया। एक दिन पहले भी नक्सलियों ने यहां दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। इस बीच अब पुलिस भी इसी इलाके में ऑपरेशन चला रही है। इलाके में लगातार नक्सलियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शुक्रवार को भी स्पेशल ऑपरेशन चलाया था।
बैकफुट पर थे नक्सली पर अब ग्रामीणों की हत्या कर दहशत फैला रहे
बीजापुर जिले में लंबे समय से नक्सली बैकफुट पर थे फोर्स के बढ़ते दबाव के बीच खुद की धाक और डर कायम रखने के लिए नक्सलियों ने अब निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जिले में पिछले छह महीनों में नक्सलियों ने 12 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IedjwV






No comments:
Post a Comment