Breaking

Friday, December 4, 2020

शहर के अन्नपूर्णापारा में दो महीने तो नया बस स्टैंड में डेढ़ महीने से नहीं की जा रही नालियों की सफाई

शहर के प्राय: वार्डों में लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हो रही है। प्राय: वार्डों में नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। प्राय: वार्डों में नालियोंं में मलबा भरा पड़ा है तथा कई जगह नालियों के ऊपर ही रेत गिट्टी रख देने से नालियां चोक हो गई है। नालियों में लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण झाडिय़ां तक उग गई है। नालियों में गंदगी की वजह से शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।
अन्नपूर्णापारा मुख्य मार्ग की नालियों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां के लोगों के अनुसार तो पिछले दो महीनों से नालियों की सफाई नहीं हो पाई है। कब्रिस्तान के पास दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। नालियों के ऊपर ही रेत गिट्टी आदि भवन निर्माण सामग्री रख देने से नालियां चोक भी हो गई है तथा गंदा पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। वार्ड के घुरऊ पटेल ने कहा मुख्य मार्ग की नाली की सफाई दो माह से नहीं हुई है। गंगानगर में नाली की सफाई 25 दिन पहले हुई थी उसके बाद से सफाई करने कोई नहीं पहुंचा है।

नालियां बजबजा रहीं
गंगानगर की निशा यादव, असमोतीन साहू ने कहा नाली की नियमित सफाई नहीं हो रही है। हर सप्ताह सफाई होना चाहिए। गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। सुभाष वार्ड में भी नालियों की सफाई नियमित नहीं होती। यहां अंतिम बार सफाई 18 दिनों पहले हुई थी। मांझापारा में नाली सफाई नहीं करने की शिकायत है। यहां भी अंतिम बार नालियों की सफाई 21 दिनों पहले हुई थी। यहां तो नालियों को ही कचरा दान बना लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33KUfy5

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages