Breaking

Thursday, December 3, 2020

संसदीय सचिव गुलाब कमरो ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, समर्थकों ने उड़ाए नोट

प्रदेश के संसदीय सचिव और भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने स्टेज पर डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए। इसका वीडियो छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में वायरल हो रहा है। अपने क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित शादी समारोह में छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ जब मंच पर बजा, तो विधायक कमरो भी थिरकने लगे।

इस दौरान समर्थकों ने उन पर नोट भी उड़ाए। डांस करते समय उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहा कि वो एक पूरे विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार ने उन्हें संसदीय सचिव के पद की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

मैंने कुछ गलत नहीं किया

ग्रामीण क्षेत्रों में मैं लोगों से घुला-मिला रहता हूं, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।
- गुलाब कमरो, विधायक

कमरो को बर्खास्त करें

एक ओर आदिवासी बालाएं दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं और कांग्रेस विधायक बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं। कमरो को पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

- अनुराग सिंहदेव, प्रवक्ता भाजपा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Parliamentary Secretary Gulab Kamaro danced with dancer, supporters waved notes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oqa7On

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages