नगर पंचायत खोंगापानी में चोरी के एक मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली काफी हैरान करने वाली सामने आई है। निर्माणाधीन मांगलिक भवन से लगातार तीन बार लगभग 70 हजार की सरिया चोरी हो चुकी हैं। जब पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी तो ठेकेदार ने चोरी गए सरिया की खरीदी करने वाले का पता लगाकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने खरीदी करने वाले के यहां छापामार कर सरिया तो जब्त कर ली, लेकिन चोरों को पकड़कर लाने की जिम्मेदारी खरीदार को सौंपकर छोड़ दिया है। अब चोरी का माल खरीदने वाले द्वारा चोरों की खोजबीन की जा रही है।
बता दें कि मांगलिक भवन का निर्माण 6 माह से चल रहा है। जहां 5 अक्टूबर को 6 बंडल सरिया चोरी चला गया जिसकी रिपोर्ट ठेकेदार मकसूर अली ने खोंगापानी चौकी में दर्ज कराई । इसके बाद 9 अक्टूबर को 7 बंडल और 29 नवंबर की रात तीसरी बार 1 बंडल सरिया की चोरी हुई। ठेकेदार ने चोरों का सुराग लगाया तो 30 नवंबर को पता चला कि चोरी गया सरिया छप्पन दफाई निवासी राममनोहर पिता मंगल द्वारा खरीदा गया है। ठेकेदार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चोरी का सरिया खरीदने वाले की जानकारी दी। तो पुलिस ने राममनोहर के निवास में छापा मारकर 4 बंडल और उसकी सास के घर से 2 बंडल रॉड बरामद किया गया। चोरी के मामले में माल बरामदगी के 48 घंटे बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। लेकिन चोरों को तलाशने की जिम्मेदारी भी जिस प्रकार से खरीददार को सौंपी गई है उससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
चोरी गए सरिया की खरीदी करने वाले ने किया खुलासा
राममनोहर पिता मंगल ने इस प्रतिनिधि को उसे चोरी का माल किसने और कब बेचा उसका पूरा खुलासा किया है। राममनोहर के अनुसार चोरों के झांसे में आकर कुल 6 बंडल सरिया खरीदा है। उसने बताया कि खोंगापानी सहवानी टोला निवासी 30 वर्षीय झोड़गी उर्फ फोरंट, 27 वर्षीय गोजले उर्फ गोरे व 20 वर्षीय उमेश के द्वारा दीपावली से पहले रात लगभग दो से ढाई के बजे के बीच तीन बार में कंधे पर सरिया लादकर उसके घर पहुंचाया। कहा उनके भाई ने मकान निर्माण के लिए सरिया की खरीदी की थी, लेकिन बाद में वह मकान नहीं बनवा सका इस बीच सरिया में जंग लग रहा था और उन्हें पैसों की आवश्यकता थी इस कारण वे इसे बेच रहे हैं। राममनोहर ने बताया कि उसके द्वारा पुलिस को सारी जानकारी दी गई है, लेकिन चोरी का माल उसे बचने वालों को खोजकर लाने की बात कहकर छोड़ दिया गया है। खोंगापानी चौकी प्रभारी धनंजय सिंह का कहना है कि चोरों की पतासाजी की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33AjAKL
No comments:
Post a Comment