मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका द्वारा रणजीता स्टेडियम के पीछे लगे ठेले खोमचे वालों को वहां से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। पालिका के अधिकारी-कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे थे। इस कार्रवाई से डरे हुए ठेलेवालों ने आराम निवास पैलेस पहुंचकर विक्रमादित्य सिंह जूदेव को अपनी समस्या बताई, जिस पर उन्हाेंने मौके पर पहुंचकर पालिका को कार्रवाई से रोका। कार्रवाई रुकने से ठेलेवालों ने राहत की सांस ली।
4 दिसंबर को मुख्यमंत्री की आमसभा रणजीता स्टेडियम ग्राउंड में होनी है। इसकी तैयारी चल रही है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वालों की वाहन पार्किंग के लिए रणजीता स्टेडियम के पीछे भागलपुर राेड में जगह खाली कराने की कार्रवाई शुरू की गई। भागलपुर रोड में इस स्थान पर करीब 20 ठेले व खोमचे हैं। जिसमें छोटे व्यवसायी अपनी रोजीरोटी के लिए कारोबार करते हैं। पालिका की टीम मंगलवार को जेसीबी लेकर इस स्थान से ठेलों को हटाने के लिए पहुंच गई। ठेलेवालों को जब कुछ नहीं सूझा तो वे राजपरिवार के पास पहुंचे। मौके पर विक्रमादित्य सिंह जूदेव पहुंचे और उन्होंने पालिका के अधिकारियों से कहा कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर इन गरीब कारोबारियों की रोजीरोटी क्यों छीनी जा रही है। मौके पर पालिका के अफसरों ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर से निर्देश पर की जा रही है। जिसपर विक्रमादित्य ने तत्काल कलेक्टर से बातचीत की। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी की रोजीरोटी से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जिसके बाद पालिका को यह कार्रवाई रोकनी पड़ी। ठेलेवालों ने कहा कि पालिका द्वारा कार्यक्रम के नाम पर यदि आज दुकानें हटा दी जाती तो इस स्थान पर उन्हें दुबारा दुकान लगाने की भी अनुमति नहीं मिलती। उनका कारोबार ठप हो जाता और परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़ता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37srBCS






No comments:
Post a Comment