अलग-अलग स्थानों से बुधवार को 18 कोरोना संक्रमित मिले। मुरली नगर से 1, नवाडीह से 4, लोदना एरिया से 1, गोधर से 1, कोयला नगर से 5, जोराफाटक से 1, धर्मशाला रोड झरिया से 1, तेतुलिया से 1, लायंस आई अस्पताल से 1 और निरसा से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। धनबाद व गोमो रेलवे स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चला। धनबाद रेलवे स्टेशन पर 1090 और गोमो में 50 यात्रियों की जांच की गई।
सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इधर, कोरोना को मात देकर बुधवार को 20 व्यक्ति अलग-अलग कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। पीएमसीएच कैथ लैब से 6, सेंट्रल अस्पताल से 2, एसएसएलएनटी व सदर अस्पताल से एक-एक व अन्य अस्पतालों से कुल 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर हेल्थ किट देकर 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया।
जेबीवीएनएल का इंजीनियर संक्रमित, सर्किल ऑफिस बंद
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के धनबाद सर्किल कार्यालय का प्रोजेक्ट इंजीनियर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद सर्किल कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बुधवार को कार्यालय बंद रहा। कार्यालय का सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है। शुक्रवार से कार्यालय खुलेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर रहा है। इंजीनियर मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे। जानकारी के अनुसार वे रोजाना कार्यालय आ रहे थे। अधिकारी व कर्मचारी भी संपर्क में थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vsjsse






No comments:
Post a Comment