गढ़वा शहर को जाम से निजात के लिए भारी - भरकम वाहनों का नया रूट सदर एसडीओ मो. जियाउल अंसारी ने जारी किया है। करीब एक वर्ष पहले दैनिक भास्कर ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक बाईपास के रूप में इस रुट के इस्तेमाल का सुझाव दिया था। तब तात्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने इस मार्ग का निरीक्षण कर इसे वैकल्पिक बाईपास के रूप में इस्तेमाल का आश्वासन भी दिया था। लेकिन इसी बीच कोरोना संक्रमण के जोड़ पकड़ने के कारण इस ओर से जिला प्रशासन का ध्यान हट गया था।
पिछले कुछ दिनों से लगातार शरह में जाम की स्थिति को देखते हुए एसडीओ गढ़वा मो. जियाउल अंसारी ने आज इस रुट को वैकल्पिक बाईपास के रुप में इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की है। इस संबंध में उन्होंने सदर थाना प्रभारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।
एसडीओ ने कहा कि शादी-विवाह के कारण जिला मुख्यालय के बाजार में खरीददारी करने के लिए लोगों की काफी भीड़-भाड़ देखी जा रही है। बाजारों में यह भीड़ रात करीब दस बजे तक हो रही है। साथ ही विवाह के दिन वैवाहिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आगन्तुक का आना-जाना एवं बड़ी संख्या में शादी समारोहों में छोटी गाड़ी के प्रवेश से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
आम लोगों की सुविधा और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बड़े और भारी वाहनों के साथ-साथ सभी चार पहिया वाहनों का परिचालन के लिए नई रूट निर्धारित किया गया है। जिसके तहत रेहला की ओर से रंका, भंडरिया, बड़गड़ और रामानुजगंज जाने वाले वाहनों के लिए बेलचंपा से तिलदाग मोड़ और टंडवा पूरनचंद चौक होते हुए आवागमन किया जाएगा।
इसी तरह रंका-गढ़वा मार्ग पर रंका की ओर से रेहला और बिहार जाना है उसके लिए टंडवा पूरनचंद चौक से तिलदाग होते हुए बेलचंपा, रेहला, पड़वा मोड़ जाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद बंशीधर नगर व उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिए बेलचंपा से प्रतापपुर, संग्रहे, मझिआंव रोड निकलने की व्यवस्था की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qzaoR1






No comments:
Post a Comment