बीबीएमकेयू के पीजी और यूजी स्टूडेंट्स के लिए कन्वाेकेशन अगले साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में वर्चुअल तरीके से आयाेजित किया जाएगा। विवि प्रशासन ने इसके लिए 2 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है। 1 दिसंबर को हुई सिंडिकेट की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। हालांकि अभी तारीख की घाेषणा नहीं की गई है।
कन्वोकेशन में पीजी के सत्र 2017-19 के साथ-साथ 2018-20 के स्टूडेंट्स काे भी डिग्रियां साैंपी जाएंगी। यूजी के भी दो सत्राें 2016-19 और 2017-20 के छात्रों को भी उपाधियां साैंपी जाएंगी। गाैरतलब है कि विवि प्रशासन ने पहले अप्रैल में कन्वाेकेशन के आयाेजन की याेजना बनाई थी। तब सिर्फ पीजी सत्र 2017-19 के स्टूडेंट्स काे डिग्री देने की तैयारी थी। हालांकि, फिर कोरोना संकट की वजह से उसे टालना पड़ा था।
कुलपति डाॅ अंजनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीबीएमकेयू की एक टीम ने बुधवार काे भेलाटांड़ में विवि के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। देखा कि एकेडमिक ब्लाॅक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाॅक और एग्जामिनेशन बिल्डिंग लगभग तैयार है। फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। सीसीडीसी डाॅ दिलीप गिरि ने बताया कि निर्माण एजेंसी काे 26 जनवरी के पहले भवन तैयार कर साैंप देने का निर्देश दिया गया गया। साथ ही वहां 26 जनवरी को झंडोत्तोलन करने पर भी चर्चा की गई। निरीक्षण दल में परीक्षा नियंत्रक डाॅ सत्यजीत सिंह और कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
उपाधियां लेनेवालाें का थ्री-डी एनिमेटेड इमेज बनाया जाएगा
विवि प्रशासन वर्चुअल कन्वोकेशन के आयाेजन के लिए विशेषज्ञों से मदद ले रहा है। विवि प्रशासन के अनुसार, डिग्री और मेडल प्राप्त करने वाले हर स्टूडेंट का डिजिटल थ्री-डी एनिमेटेड इमेज तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि भी छात्र-छात्राओं को डिजिटल माध्यम से ही संबोधित करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mA745F






No comments:
Post a Comment