Breaking

Wednesday, December 2, 2020

कोरोना संक्रमित महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम

मेडिकल काॅलेज अस्पताल के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महिला की सोमवार की देर रात मौत हो गई। इससे अस्पताल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 पहुंच गई है।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सूरजपुर जिले के सोनपुर निवासी 45 वर्षीय महिला को परिजनों ने अंबिकापुर के होलीक्रॉस हास्पिटल में भर्ती कराया था। उसे गुर्दे की बीमारी थी। कोरोना संक्रमित होने से महिला को बेहोशी की हालत में वहां से मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसे आईसीयू में रखा गया था। हालत गंभीर होने से सोमवार की रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। इससे अस्पताल में अब कोरोना से मौतों का औसत 5.30 प्रतिशत पहुंच गया है। यह दर पिछले लगभग एक महीने से बना हुआ है। अस्पताल में अब तक कोरोना संक्रमित 1300 लोगों को भर्ती किया गया है जिसमें से 1167 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g1CY8t

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages