एसएनएमएमसीएच में ट्र-नेट मशीन है, लेकिन वीटीएम किट नहीं है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कुछ वीटीएम किट बचा कर आपात स्थिति के लिए रखे गए हैं। अस्पताल में भर्ती सीरियस मरीज, जिनका काेविड रिपाेर्ट तुरंत जरूरी है, उसी का टेस्ट वीटीएम किट से कराया जा रहा है। जो चंद वीटीएम किट बचे हैं, वे भी दाे-चार दिनों में खत्म हाे जाएंगे। तीन दिन पहले जिले के स्वास्थ्य विभाग से वीटीएम की मांग की गई है, लेकिन किट अभी तक नहीं मिला है।
किट नहीं रहने के कारण ओपीडी में इलाज के लिए आनेवाले सभी मरीजाें का आरटी-पीसीआर से काेविड टेस्ट कराया जा रहा है। आरटीपीसीआर से काेविड टेस्ट का रिपाेर्ट तुरंत नहीं मिलता। ऐसे में ओपीडी में इलाज कराने के बाद मरीजाें काे रिपाेर्ट के लिए पुन: अस्पताल आना पड़ता है। यहां भी मरीज काे रिपाेर्ट नहीं मिलता, बल्कि ओपीडी के बाहर सूची उपलब्ध करा दी जाती है, जिसे मरीज सिर्फ देख सकते हैं। रिपाेर्ट मांगने पर भी नहीं दिया जाता है।
सदर अस्पताल में भी जांच प्रभावित
वीटीएम किट नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल में भी काेविड टेस्ट प्रभावित हाे रहा है। बताते चलें कि जिले में सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच में काेविड टेस्ट के लिए ट्रू-नेट मशीन लगाया गया है। जिले में ट्रू-नेट मशीन से राेज तीन साै से अधिक लाेगाें का काेविड टेस्ट किया जा सकता है।
वीटीएम किट नहीं रहने के कारण ट्रू-नेट से जांच धीमा हुआ है। मुख्यालय रांची में भी किट नहीं है। प्रयास किया जा रहा है शीघ्र वीटीएम किट मिले, जिससे जांच प्रभावित न हाे।''
डाॅ गाेपाल दास, सिविल सर्जन धनबाद
इधर, आरटी-पीसीआर से मेडिकल काॅलेज में 1.5 लाख टेस्ट पूरा
एसएनएमएमसीएच में बुधवार काे आरटी-पीसीआर मशीन से 1.5 लाख लाेगाें के सैंपल का काेविड टेस्ट पूरा कर लिया गया। इस माैके पर मेडिकल काॅलेज के माइक्राेबायाेलाॅजी विभाग में केट काट खुशियां मनाई गई। बताते चलें कि मेडिकल काॅलेज में 12 अप्रैल काे आरटी-पीसीआर मशीन से काेविड टेस्ट की शुरुआत की गई थी। पहले दिन पांच सैंपल की जांच से शुरुआत हुई, जिसमें सभी पांच सैंपल की रिपाेर्ट निगेटिव आई थी। माैके पर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. शैलेंद्र कुमार, अधीक्षक डाॅ. अरुण कुमार चाैधरी, माइक्राेबायाेलाॅजी विभाग के एचओडी डाॅ. बीके सिंह, डाॅ. अनुपम, डाॅ. एसके तिवारी, डाॅ. नयनिका, डाॅ. संध्या, डाॅ. संताेष, डाॅ. दीपक, लैब टेक्नीशियन अपराजिता, नव प्रकाश, शिवानी, सुनील, मुकेश, राजू सहित अन्य माैजूद थे।
पांच हजार आरएटी किट मिला
जिले में काेविड टेस्ट के लिए बुधवार काे पांच हजार रैपिड एंटीजन किट मिला। इससे पहले जिले काे 7.5 हजार आरएटी किट मिला था। सिविल सर्जन डाॅ गाेपाल दास ने बताया कि आरएटी किट से धनबाद रेलवे स्टेशन व धनबाद से लगी सीमाओं पर प्रवेश करने वालाें की जांच की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mANbLx






No comments:
Post a Comment