जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। पहले की तुलना में केस बढ़ रहे हैं। बीते दाे दिन में कोरोना के 40 मरीज सामने आए हैं, वहीं सोमवार को एक साथ 38 नए मरीजों की पहचान हुई। सप्ताहभर में ही जिले में सौ से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो गई है।
सोमवार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 19 और दिनभर हुए रेपिड एंटीजन जांच में 19 मरीजों की पहचान हुई है। सबसे अधिक मरीज पत्थलगांव ब्लॉक में मिले हैं। वहां रेपिड एंटीजन जांच में 11 और आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 2 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह जशपुर ब्लॉक में 6, लोदाम, दुलदुला व फरसाबहार में 1-1, बगीचा में 3, कुनकुरी में 11 और कांसाबेल ब्लॉक में 2 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 49 है।
जिले में तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र कुनकुरी
अबतक जिले में जशपुरनगर और पत्थलगांव नगरीय क्षेत्र सबसे ज्यादा संक्रमित एरिया था। नगरीय इलाका होने के कारण इन क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमित मरीज मिले थे। पर अब कुनकुरी में भी रोजाना बड़ी संख्या में मरीज निकल रहे हैं। शुरुआती दौर में बगीचा ब्लॉक में भी अधिक संख्या में मरीज निकल रहे थे पर अब वहां स्थिति नियंत्रण में है। अबतक सबसे कम संक्रमित मरीज मनोरा ब्लाॅक में मिले हैं। ग्रामीण आबादी व हाइवे से दूरी को इसकी वजह बताई जा रही है।
लगातार बढ़ रहे मरीज
- 28 नवंबर - 35
- 29 नवंबर - 22
- 30 नवंबर - 08
- 1 दिसंबर - 38
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Bxi3Z






No comments:
Post a Comment