Breaking

Wednesday, January 6, 2021

सोनहत थाना परिसर में घुसा भालू, 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने खदेड़ा

ब्लाॅक मुख्यालय में पिछले एक माह से शाम ढलते ही एक भालू के आबादी के बीच पहुंचने से लोगो में दहशत है।
मंगलवार की शाम 7 बजे वह भालू थाना परिसर में जा घुसा, जहां पर जवानों को पता लगने पर उसे भगाने का प्रयास करते रहे। एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे जवानों ने परिसर से खदेड़ दिया। इसके बाद थोड़ी देर में फिर वही भालू मजार चौक पर दिखाई दिया। यहां मुख्य सड़क के किनारे में रात 8 बजे दुकान समेट रहे एक दुकानदार ने उसे देखकर हो-हल्ला मचाया। इस पर भालू विजय साहू के घर पीछे बाड़ी की तरफ चला गया। लोगों ने टाॅर्च से बाड़ी में देखा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद करीब 10 बजे भालू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में दिखाई दिया, जिसे वहां से भी भगाया गया।
भालू रात में इधर-उधर घूमता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि इस भालू का वन विभाग की नर्सरी में बसेरा है। पिछले एक माह से शाम ढलते ही ब्लाॅक मुख्यालय की आबादी के बीच खाने की तलाश में घूमता रहता है, जो लोगों को आए दिन दिखाई देता है और लोग उसे रहवासी इलाके से जंगल की ओर कई बार खदेड़ चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि भालू ने अब तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन भालू के आबादी क्षेत्र में घूमने से उसके द्वारा हमला करने की आशंका लोगों को सता रही है।

भालू को पकड़ने अफसर से करुंगा बात: रेंजर
सोनहत रेंजर एसएन मिश्रा ने कहा कि भालू को पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ने अफसरों से बात करुंगा। अभी फिलहाल शाम को गश्त कर लोगों को भालू से बचने मुनादी कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bgC5bK

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages