Breaking

Wednesday, January 6, 2021

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी अंतिम चरण पर, जल्द लगेगा टीका

कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जिले में तेजी से की जा रही है। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मॉकड्रिल के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत जिले में मॉकड्रिल के तहत टीका लगने के बाद प्रतीकात्मक लाभार्थी को आधा घंटा तक सेंटर में रुकवाने, हर सेंटर में 5-5 मेडिकल स्टाफ की रेस्क्यू टीम तैनात की जाएगी। वहीं साइड इफैक्ट की शिकायत के निराकरण का भी ट्रायल किया जाएगा।
कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है, ताकि टीकाकरण की तैयारियों को परखा जा सके। गुरुवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मनेंद्रगढ़ और शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र डोमनहिल चिरमिरी में ट्रायल किया जाएगा। यहां 5-5 लोगों को वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद उन्हें आधे घंटे अलग कमरे में रखा जाएगा और फिर उन्हें जाने दिया जाएगा। जिन लोगों को वैक्सीन लगानी है, सबसे पहले उनके परिचय-पत्र का रजिस्ट्रेशन से मिलान किया जाएगा। इसके बाद उनको टीकाकरण केंद्र में आने दिया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एसएस सिंह ने बताया कि माॅकड्रिल के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए किसी भी व्यक्ति को हॉस्पिटल में पहुंच कर कैसे वैक्सीन देनी है, साथ ही उसे मोबाइल एप में कैसे एंट्री करनी है। इसके अलावा कुछ समय के लिए लोगों को हॉस्पिटल में रखना है, इसकी जानकारी देनी है। टीकाकरण पूरा होने के बाद वैक्सीन किट को कोल्ड चेन तक सुरक्षित पहुंचाने की भी मॉकड्रिल की होगी। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवान भी तैनात किए जाएंगे।

24 कोल्ड चेन प्वांइंट और 50 सेशन साइट बनाए
जिले में 24 कोल्ड चेन प्वाइंट व कुल 50 सेशन साइट बनाए हैं। इसमें ब्लाॅक बैकुंठपुर में 17, जनकपुर में 3, खडगवां में 9, मनेन्द्रगढ़ में 13, सोनहत में 3, चिरमिरी शहरी में 5 है। वैक्सीन को जिला टीकाकरण केंद्र में 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखेंगे। ब्लॉक स्तर पर भी यही व्यवस्था लागू होगी।

मेडिकल टीम में सिर्फ 5 कर्मचारी करेंगे ड्यूटी
टीकाकरण करने 5 कर्मचारी तैनात होंगे। इसमें एक गार्ड मौजूद रहेगा। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर, वैक्सीन लगाने एक मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। एक कर्मचारी वहां पर टीका लगवाने के लिए आने वाले लोगों की एंट्री करने के लिए तैनात रहेगा। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर को मोबाइल एप में तुरंत एंट्री करनी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Preparation of corona vaccination on final stage, soon to be vaccinated


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35gWiL4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages