Breaking

Wednesday, January 6, 2021

जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल कैंप, वायरलेस सेट भी बरामद

जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को थाना गंगालूर से डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त टीम सावनार, कुरचोली, इतावर, लेण्ड्रा की ओर निकली थी। इसी अभियान में वापसी के दौरान बुधवार को संयुक्त बल के जवानों ने इतावर और लेण्ड्रा के मध्य जंगलों में स्थित नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया।
घटना की पुष्टि करते एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि जवानों को देख नक्सली छोड़कर भाग गए। जिसके बाद जवानों ने कैंप को तोड़ दिया और मौके पर सर्चिंग के दौरान जवानों ने कैंप से 1 बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, टिफिन बम, माओवादी वर्दी,पोच, पिटठू, नक्सल साहित्य, पटाखें, बर्तन, राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिनों बाद सीएम भूपेश बघेल का बीजापुर दौरा होना है,जहां पर वह सभा को संबोधित करेंगे। जिसके चलते पुलिस प्रशासन जिले के सभी क्षेत्रों को नक्सलियों से भय से मुक्त कराने के प्रयास में लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JPo35F

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages