रविवार को जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इसमें कांकेर शहर में चार व उससे सटे गांव में एक मरीज शामिल है। चौकाने वाली बात यह है कि एक ओर कोरोना के संक्रमण को रोकने पूरा स्वास्थ्य विभाग का अमला डटा होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन शनिवार को पॉजिटिव पाई गई गोविंदपुर की बालिका 24 घंटे बाद भी इलाज मुहैया नहीं कराया जा सका है। जिससे कोरोना को लेकर किए जा रहे स्वास्थ्य विभाग के दावे की पोल खुल रही है।
इसके पहले भी शहर के अंदर एसी शिकायतें आती रही है। जिला मुख्यालय व उससे सटे हुए गांव के हालात देख इससे दूर दराज के गांव का अंदाजा लगाया जा सकता है। सप्ताह भर पूर्व गोविंदपुर के एक शिक्षक का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे इलाज के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ी
जिले में अबतक कुल 6287 मरीज पाए जा चुके हैं। इसमें 107 एक्टिव मरीज हैं। इनमें भी भर्ती मरीजों की संख्या 30 के करीब पहुंच चुकी है। दुर्गूकोंदल व नरहरपुर कोविड सेंटर में सभी बेड खाली हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3buEf7Q
No comments:
Post a Comment