Breaking

Sunday, January 10, 2021

जमशेदपुर में 16 को कोविड वैक्सीन लांचिंग की तैयारी, तीन दिनी पल्स पोलियो अभियान स्थगित

जमशेदपुर सहित देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इस कारण 17 से 19 जनवरी तक चलने वाला तीन दिवसीय पल्स पाेलियाे अभियान स्थगित कर दिया गया है। शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग (भारत सरकार) की ओर से पल्स पाेलियाे अभियान काे स्थगित करने और 16 जनवरी काे वैक्सीन लांच करने की सूचना रांची के कोविड नोडल ऑफिसर को मिली है। हालांकि पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ आरएन झा ने रविवार को इसकी सूचना मिलने से इनकार किया। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डाॅ साहिर पाल के अनुसार, वैक्सीनेशन की तैयारी कर ली गई है।

वैक्सीन जिला मुख्यालय तक कब और कैसे पहुंचेगा, इसकी सूचना एक-दो दिन में मिल जाएगी। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए हेल्थ वर्कर्स की सूची में लगभग 15000 डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मी हैं। पहले दिन जिले में 8000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने की तैयारी की जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले दिन जिले के आठ केंद्रों पर टीकाकरण की तैयारी चल रही है। इसके लिए 8800 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में आज इंस्टाॅल होंगे फ्रीजर-कूलर

साकची स्थित जिला कुष्ठ निवारण विभाग परिसर में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर बनाया गया है। सोमवार को वाकिंग कूलर व वाकिंग फ्रीजर मशीन इंस्टाॅल किया जाएगा। इसके लिए रांची से दो मूवेबल कूलर और एक फ्रीजर भेजा गया है, जिसे सोमवार को इंस्टाल किया जाएगा। स्टोर में लगभग डेढ़ लाख वैक्सीन रखने की क्षमता होगी।

5 लोगों की टीम देगी वैक्सीन दूसरा डोज 28 दिन के बाद

सभी वैक्सीन सेंटर पर पांच लोगों की टीम तैनात रहेगी। लाभार्थी को 0.5 मिली का डोज दो बार दिया जाएगा। दूसरा डोज पहले टीके के 28 दिन बाद लेना होगा। इंजेक्शन बांह या कूल्हे में लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन रूम में किसी महिला को वैक्सीन देते समय एक महिला स्टाफ की मौजूदगी अनिवार्य होगी।

यहां टीकाकरण की है तैयारी

  • एमजीएम अस्पताल
  • टाटा मेन हॉस्पिटल
  • सदर अस्पताल
  • बहरागोड़ा सीएचसी
  • घाटशिला सीएचसी
  • पोटका सीएचसी
  • पटमदा सीएचसी
  • बिरसानगर/जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ev4FW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages