Breaking

Friday, January 1, 2021

मालेवाही में खुला थाना, अब 45 किमी दूर मारडूम नहीं जाना होगा

साल के पहले दिन संभाग मेें 4 नए थाने बीजापुर में तर्रेम, बस्तर में मालेवाही, नारायणपुर में बरण्डा एवं कोंडागांव में अनंतपुर में खोले गए। मालेवाही सहित 13 गांवों के ग्रामीणों को अब किसी भी तरह की घटना होने या पुलिस की सहायता लेने 45 किमी दूर मारडूम नहीं जाना पड़ेगा। नए साल के पहले दिन बारसूर इलाके के मालेवाही में पुलिस थाना खुला है। शुक्रवार को बस्तर आईजी पी सुंदरराज, बस्तर एसपी दीपक झा, दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इलाके बच्चों के हाथों थाना का उद्घाटन कराया।
यहां मौजूद ग्रामीणों को आईजी पी सुंदरराज ने नववर्ष की बधाई दी। आईजी ने कहा कि पुलिस आप सभी की सुरक्षा के लिए ही है। आप सभी पुलिस का सहयोग करें। आप सभी को यहां से मारडूम जाना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए मालेवाही में थाना खोलने का निर्णय लिया गया है। इलाके में सुरक्षा बलों का कैम्प खुला है। सड़क निर्माण काम हो रहा है। जल्द यह काम पूरा होगा। नक्सलवाद का खात्मा भी करेंगे। आईजी ने बच्चों को मिठाइयां, टॉफियां भी बांटी। मार्च 2020 को दंतेवाड़ा पहुंचे डीजीपी डीएम अवस्थी ने बोदली, मालेवाही सहित इसके आसपास के गांवों में नक्सल ऑपरेशन का ज़िम्मा दंतेवाड़ा एसपी के अधीन करने की घोषणा की थी। लेकिन अभी थाना जगदलपुर पुलिस के ही अधीन है।

इन गांवों को किया शामिल, एसपी बोले- फायदा होगा
मालेवाही थाना क्षेत्र में 13 गांवों को शामिल किया गया है। इनमें मालेवाही के अलावा बोदली, कचेनार, एरपुण्ड, टेटम, पुसपाल, हराकोडेर, पिचिकोडेर, अमलीधार, कचेनार, सलेनार सहित अन्य गांव हैं। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि गुडरा व इंद्रावती नदी के आसपास के इन 13 गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा। 45 किमी दूर मारडूम नहीं जाना पड़ेगा। समय पर उन्हें मदद मिल पाएगी और फायदा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Open station in Malewahi, now 45 km will not go to Mardoom


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X3kV9q

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages