Breaking

Monday, January 4, 2021

रांची जिले में काेराेना के 81 नए संक्रमित मिले, वैक्सीनेशन को लेकर प्रखंड में भी बनाए जाएंगे सेंटर, तैयारी शुरू

रांची जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन के बाद अब प्रखंडवार तैयारी हो रही है। सोमवार को समाहरणालय में तैयारी को लेकर हुई बैठक में डीसी छवि रंजन ने यह निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ के साथ बैठक कर भवनों को चिह्नित करने और भवनों के नक्शे के साथ भी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया दिया।

बैठक में वैक्सीनेशन साइट कहां होंगे, व्यवस्था कैसी होगी, इसे लेकर पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। डीसी ने बताया कि जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्प डेस्क एरिया, वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम होने चाहिए।

राज्य में मिले 160 मरीज, स्वस्थ हुए 232 लोग

राज्य में सोमवार को 160 कोरोना मरीज मिले। एक की मौत हुई। इनमें रांची केे 81, बोकारो के 12, देवघर केे 5, धनबाद केे 16, दुमका केे 1, पूर्वी सिंहभूम के 14, गढ़वा के 5, गिरिडीह के 2, गुमला के 1, हजारीबाग के 2, कोडरमा के 2, लातेहार के 3, पलामू केे 8, रामगढ़ के 3, साहिबगंज के 1, सरायकेला केे 2, सिमडेगा के 2 मरीज शामिल हैं। राज्य में कुल आंकड़ा 115689 हो गया है। हालांकि, राज्य में सोमवार को 232 मरीज ठीक हुए। इनमें रांची के 141 मरीज हैं। अब राज्य में 1528 सक्रिय केस है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hHL8Ui

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages