Breaking

Monday, January 4, 2021

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का कटेगा ई-चालान, ऑन स्पॉट डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भर सकेंगे जुर्माना, 15 के बाद लागू होगा नया सिस्टम

15 जनवरी के बाद रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का अब ई-चालान कटेगा। परिवहन विभाग द्वारा ई-चालान मैनेजमेंट सिस्टम को सख्ती से लागू करने के लिए एडवांस मशीन खरीदी गई है। इससे नियम तोड़ने वाले ऑन स्पॉट डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुर्माना भर सकेंगे। पहले फेज में ट्रैफिक पुलिस की मदद से पूरे जिले में ई-चालान सिस्टम लागू होगा। इसके बाद राज्यभर में इसे लागू किया जाएगा। ई-चालान सिस्टम को सफल बनाने के लिए सोमवार को परिवहन विभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।

ट्रैफिक पदाधिकारियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा- राज्य में रोजाना करीब 10 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है। सचिव ने कहा कि इस डिवाइस के इस्तेमाल से सारी सूचनाएं स्वत: आ सकती है। दूसरी बार नियम तोड़ने के मामले और जुर्माना की राशि स्वत: सामने आ जाएगी।

जुर्माना वसूलने में आएगी पारदर्शिता

परिवहन आयुक्त किरण कुमारी पासी और संयुक्त परिवहन आयुक्त रवि शंकर विद्यार्थी ने कहा- ई-चालान से पारदर्शिता आएगी। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि ई-चालान पुलिस के लिए सुरक्षा कवच की तरह है। क्योंकि पुलिस का फोटो, जीपीएस लोकेशन, पता सबकुछ ऑनलाइन आ जाएगा। नियम तोड़ने वाले को ऑन स्पॉट पर ही ई-चालान का प्रिंट दिया जा सकता है। जुर्माना भी वहीं भरा जा सकता है।

घर बैठे भी दे सकेंगे जुर्माना

  • जुर्माना देने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑन स्पॉट जुर्माना दे सकेंगे।
  • ई-चालान पर एक लिंक दिया जाएगा, जिससे लोग घर बैठे भी जुर्माना भर सकेंगे।
  • नो पार्किंग से वाहन जब्त किया जाएगा, तो सूचना वाहन मालिक को एसएमएस से मिलेगी।
  • नियम तोड़ने वालों का जीपीएस लोकेशन व पता मशीन खुद ले लेगी, ताकि प्रमाण रहे।
  • वाहन नंबर या डीएल नंबर से होगी पहचान।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hGpEY2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages