Breaking

Sunday, January 10, 2021

रुक नहीं रहा रेत का अवैध खनन, फिर 9 ट्रैक्टर पकड़े

जिले में अवैध रेत उत्खनन का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध रेत खनन में दूसरे जिलों का माफिया भी जिले में काम कर रहा है। यही कारण है गांव गांव में आए दिन अवैध रेत उत्खनन को लेकर विवाद हो रहे हैं। अंतागढ़ के जोगी नदी में अवैध रेत उत्खनन करते नौ ट्रेक्टरों को प्रशासन की टीम ने पकड़ा तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की।
अंतागढ़ के जोगी नदी में लगातार अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी। एसडीएम उत्तम पंचारी, तहसीलदार अखिलेश धु्रव , नायब तहसीलदारचंद्रकुमार सिंह, नीरज बंजारे एवं पटवारियों की संयुक्त टीम ने जोगी नदी में छापामार कार्रवाई की। टीम के अचानक पहुंचने से अवैध उत्खनन में लगे ट्रेक्टर भाग नहीं पाए। प्रशासन ने रेत उत्खनन में लगे ट्रेक्टरों से रेत खनन संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन कोई भी प्रस्तुत नहीं कर पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Illegal mining of sand is not stopping, then 9 tractors caught


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bqiTIM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages