Breaking

Sunday, January 3, 2021

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की भी मोहल्ला क्लासेस शुरू, प्रैक्टिकल भी होंगे

अब तक बाकी कक्षाओं की तो मोहल्ला क्लासेस लग रही थी लेकिन हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री की पढ़ाई केवल ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से ही हो रही थी। अब हाईस्कूल तथा हायर सेकेंड्री की भी मोहल्ला क्लासेस शुरू हो गई है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते शिक्षक छात्र-छात्राओं को आमने सामने पढ़ा रहे हैं। मोहल्ला क्लासेस शुरू होने से छात्रों में काफी उत्साह है क्योंकि अंदरूनी गांवों में नेटवर्क की समस्या के कारण छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे।
अब तक प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों की ही मोहल्ला क्लासें लग रही थी। हाईस्कूल तथा हायरसेकेंड्री के छात्रों की पढ़ाई केवल ऑनलाइन ही हो रही थी। अंदरूनी गांवों में नेटवर्क की समस्या के कारण बहुत से छात्र आॅनलाइन क्लास से नहीं जुड़ पा रहे थे। इससे उनकी पढ़ाई में नुकसान हो रहा था। नए साल की शुरूआत के साथ हाईस्कूल तथा हायरसेकेंड्री की कक्षाओं के लिए भी मोहल्ला क्लासेस शुरू की गई। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व बुधवार को कक्षा 12वीं तथा शेष तीन दिन गुरूवार, शु़क्रवार व शनिवार को कक्षा 10वीं की मोहल्ला क्लास लग रही है। कक्षा का समय सुबह 11 से 3 बजे तक होगा।
कांकेर शहर स्थित कन्या शाला में फिलहाल मोहल्ला क्लास में 55 छात्राएं पहुंच रही है। गोविंदपुर भारती स्कूल में भी लगभग 25 छात्र पहुंच रहे हैं। धीरे-धीरे मोहल्ला क्लासों में उपस्थिति बढ़ेगी। कन्या शाला की 10वीं की छात्रा कामिनी कुललदीप, रितिका ठाकुर, श्रृष्टि पांडे ने कहा ऑनलाइन में ठीक से समझ नहीं आता था। नेटवर्क की समस्या के कारण भी परेशान थे। कई बार आवाज समझ नहीं आती थी।

मोहल्ला क्लास में छात्रों की बढ़ रही है उपस्थिति
शिक्षिका ज्योत्सना वर्मा ने कहा ऑनलाइन क्लास को लेकर बहुत से छात्र छात्राओं को परेशानी होती थी। मोहल्ला क्लास शुरू होने से उनकी परेशानी दूर होगी। मोहल्ला क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है। व्याख्याता भावेंद्र साहू ने कहा मोहल्ला क्लास शुरू होने से प्रैक्टिकल भी संभव हो पाएंगे। व्याख्याता रविश ठाकुर, आरपी साहू ने कहा मोहल्ला क्लास को लेकर छात्रों में उत्साह है तथा लगातार उपस्थिति बढ़ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mohalla classes for high school and higher secondary will also be started, practical


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LeTUgv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages