Breaking

Sunday, January 3, 2021

मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे: रोजगार सहायक

ग्राम पंचायत सचिवों की तरह अपनी मांगों को लेकर पिछले पांच दिन से बेमुद्दत हड़ताल पर बैठे रोजगार सहायकों की मांग पर अब तक कोई पहल नहीं की गई है। रोजगार सहायक 30 दिसंबर से हड़ताल पर हैं तथा जिला मुख्यालय में जारी सचिवों के धरना का समर्थन देते उससे सटा कर अपना पंडाल लगा डटे हुए हैं। रोजगार सहायकों के प्रदर्शन का यह तीसरा चरण है। इसके पहले ब्लाक स्तर पर तथा इसके बाद जिला स्तर पर अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल प्रदर्शन कर चुके हैं। सरकार द्वारा कोई पहल नहीं करने पर वे अब सड़क की लड़ाई लडऩे तैयार हैं।
धरना में बैठे रोजगार सहायकों ने बताया पिछले 15 सालों से वे काम कर रहे हैं। उन्हें पांच से 6 हजार मानदेय दिया जाता है। वे अपने कार्य के अलावा उन थोपे गए अन्य कार्यो को भी करते हैं। वर्तमान में जिले में 418 से अधिक ग्राम पंचायत हैं जिसमें कुल 359 रोजगार सहायक पदस्थ हैं।

सचिव बनाने की है मांग
सहायकों ने बताया कि तीन प्रमुख मांगे हैं। ग्रेड पे निर्धारण कर शासकीय करना, जिन ग्राम पंचायत को नगर पंचायत या नगर निगम में शामिल किया जा रहा है वहां के रोजगार सहायकों को वहां सेवा में रखने व रोजगार सहायकों को सचिव के पद पर वरीयता पर सीधी भर्ती कर सहायक सचिव बनाने की मांग है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Will stand on strike till demands are met: Employment Assistant


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/352h3tC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages