Breaking

Sunday, January 3, 2021

शासन-प्रशासन ने मांग नहीं की पूरी तो पैसे जुटाकर बना डाला मैदान

आमाबेड़ा के आश्रित ग्राम सोडे में युवाओं ने गांव में स्टेडियम की मांग शासन-प्रशासन से की। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे परेशान होकर युवाओं ने मेधा क्रिकेट क्लब समिति का गठन किया और 40 हजार जुटाकर स्वयं मैदान तैयार कर लिया।
मेधा क्रिकेट क्लब द्वारा नए वर्ष पर क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। गांव में खाली जगह था, जहां स्पर्धा आयोजित की जाती थी। लेकिन यहां गड्‌ढे होने से खिलाड़ियों को चोटिल होना पड़ता था। इसका समतलीकरण कराकर स्टेडियम बनाने की मांग ग्रामीणों के साथ युवाओं ने कई बार शासन-प्रशासन से की। 28 अगस्त 19 को भी आमाबेड़ा शिविर में पहुंचे कलेक्टर से भी ग्रामीणों ने मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्हें आश्वासन तो मिला, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा विधायक अनूप नाग को भी इस संबंध में मौखिक चर्चा किया था, लेकिन वहां से भी अब तक कोई सहयोग नहीं मिल पाया। इसके चलते ग्रामीण व मेधा क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने 40 जुटाए और स्वयं ही मैदान की मरम्मत करा ली।

90 गांवों के लिए एक भी स्टेडियम नहीं
युवाओं ने कहा आमाबेड़ा क्षेत्र के तहत 23 पंचायत के 90 गांव आते हैं। इतने बड़े क्षेत्र होने के बाद भी एक भी क्रिकेट स्टेडियम नहीं है। सरकार की ओर से यहां स्टेडियम बना दिया जाता है, तो क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा निखरने में सहूलियत होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the government-administration did not demand it, then it raised the ground by raising money


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b3WPU9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages