Breaking

Wednesday, January 6, 2021

शराब पीकर करता था मारपीट, पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर मारा, पुलिया के नीचे फेंका शव

अमानपारा से तुमनार जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास भट्टीपारा निवासी रत्नैया पुजारी का शव मिला था। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या उसकी पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर की है। महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया है कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। बीजापुर थाना प्रभारी शशि भारद्वाज ने बताया कि तीन जनवरी को शव पाए जाने के बाद परिजन से इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करवाई गई।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इस मामले को लेकर मृतक के परिजन के साथ ही उसकी पत्नी और अन्य लोगों से इसके बारे में पूछताछ की। लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली की इस हत्या में मृतक के घर वालों का ही हाथ इसके बाद एक बार फिर से मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई। इस दौरान जब उसकी पत्नी से कड़ी पूछताछ की गई तो उसकी पत्नी कौशिल्या ने कबूला कि उसके पति की हत्या उसने और उसकी बेटी ने
मिलकर की है।

सोते समय हाथ बांधकर टंगिया से मारा
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति रोज शराब के नशे उनके साथ हर दिन मारपीट करता था। 3 जनवरी को उसने भी मारपीट की। हर दिन इस तरह से होने वाली मारपीट से परेशान होकर हम लोगों ने रविवार की रात को जब रमैय्या सोया हुआ था उसका हाथ बांध दिया और टंगिया से उसकी हत्या कर दी। लोगों को इसका पता नहीं चले इसके लिए कंबल में उसके शव को लपेटा और बिजली कालोनी निवासी मनोहर यादव की मदद से तुमनार रोड पर के पास बड़ी पुलिया के पास फेंक दिया। भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने उनके द्वारा घटना में इस्तेमाल किए गए टंगिया, रस्सी, कंबल एवं चादर बरामद कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nha7Pv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages