Breaking

Friday, January 1, 2021

कड़ाके की ठंड में रात में गरीबों के घर पहुंचे एसडीएम-तहसीलदार, कंबल दिए

अंचल में कंड़ाके की ठंड पड़ रही है। अंदरुनी इलाकों में ठंड का अहसास कही और अधिक हो रहा है। ऐसे में गरीब तबके के लोग रात में बिना गर्म कपड़ों के गुजारने विवश है। इसे देखते हुए जिल प्रशासन ने ऐसे लोगों को कंबल वितरण करने का आदेश दिया। इस पर पखांजूर एसडीएम धनंजय नेताम व तहसीलदार शशिशेखर मिश्रा व राजस्व अमला द्वारा साल के अंतिम दिन कोयलीबेड़ा में गरीबों को रात में घर पहुंचकर कंबल व अन्य सामानों का वितरण किया। नए साल की शुभ बेला में ठंड से बचने गर्म कपड़े मिलने से इनमें खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
प्रशासनिक अमला गुरुवार की रात कोयलीबेड़ा के बनिया राम कौशल, सुमित्रा दर्रो, निंदिया तारम, दशरी पटेल, बुधियारिन कतलाम, धनबती नरेटी, संगीता दर्रो, मिथिला दर्रो, सरिता दर्रो सहित कई घरों में पहुंचे। उन्हें कंबल, साड़ी, लूंगी का वितरण किया।
अपने घर एसडीएम, तहसीलदार को देख हो गए चकित : रात में अचानक एसडीएम व तहसीलदार को अपने घर में देखकर कई गरीब आश्चर्य चकित हो गए। उन्हें अपने पास पाकर काफी गदगद हो गए। उन्हें अपने बीच पाकर सुमित्रा दर्रों रोने लगी, तो वहीं दशरी पटेल जो गूँगी बहरी हैं खुशी देख मुस्कराने लगी।
मकान क्षतिग्रस्त होने की व्यथा बताई
अमला रात में जब निंदिया बाई के घर पहुंचा तो उनका मकान का एक हिस्सा सागौन पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है। आधे हिस्से में रह रही है। अमला को देखकर उसने अपनी व्यथा बताई। इस पर उन्हें 10 हजार रुपए का सहायता राशि स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SDM-Tehsildar reached the house of the poor in the cold winter night, gave blankets


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351BpDk

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages