Breaking

Sunday, January 3, 2021

घर के ऊपर से खींची गई हाईटेंशन लाइन से खतरे में कई मोहल्ले, पहले हो चुके हादसे

शहर में मनमाने ढंग से खींची गई हाईटेंशन लाइन अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। नमनाकला, गंगापुर सहित कई इलाकों में तो घरों के अंदर हाईटेंशन लाइन के पोल गड़े और तार छत से होकर गुजरे हैं। एक साल पहले नमना में पोल की लंबाई बढ़ाई गई, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। इन क्षेत्रों में पिछले कुछ सालों में कई हादसे भी हो चुके हैं लेकिन स्थाई समाधान के लिए कोई पहल नहीं होने से लोग खतरे में जी रहे हैं। अब तो इन इलाकों में जगह भी नहीं है जिससे कि पोल शिफ्ट किए जा सके। भास्कर ने इसको लेकर नमनाकला इलाके में पड़ताल की तो स्थिति ज्यादा भयावह दिखी। 33 केवी की लाइन घरों के ऊपर से गुजरी है और कुछ पोल तो निजी जमीन में गड़े हैं। इससे यहां कब बड़ा हादसा हो जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है। विद्युत विभाग के अनुसार अब सिर्फ सब स्टेशन दूसरी जगह ले जाने पर इससे छुटकारा मिल सकता है।

लाइन शिफ्ट करने मांगी जाती है फीस
विद्युत विभाग पुराने खंभों को हटाने के लिए संबंधित व्यक्ति व फर्म से फीस लेता है। नमनाकला के लोगों ने बताया कि लाइन शिफ्ट करने के लिए विभाग को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन विभाग द्वारा शिफ्टिंग के लिए पहले शुल्क जमा करने कहा जाता है। एक पोल के लिए 30 हजार रुपए फीस जमा करने कहा जाता है।

बिना सर्वे के बिछाई लाइन से दिक्कत

शहर में विद्युत विभाग द्वारा बिना सर्वे के ही हाईटेंशन व एलटी लाइन का दशकों पहले विस्तार कर दिया गया था। जहां खाली जमीन मिली वहीं से खंभे गाड़कर लाइन आगे बढ़ा दी गई। यह जानने की भी कोशिश नहीं की गई कि जमीन पट्टे की है या नजूल की है। अब जब निर्माण शुरू हो रहा तो दिक्कत बढ़ रही है।

शहर में कहां-कहां हैं खतरनाक स्पाट
1. नमनाकला सब स्टेशन- नमनाकला सब स्टेशन के सामने हिस्से में हाईटेंशन लाइन का मकड़जाल लगा हुआ है। यहां से बिशुनपुर से कई लाइन आई हैं। इसी लाइन के नीचे दर्जनों घर बने हुए हैं।
2. नमनाकला कार्मेल स्कूल- बिशुनपुर सब स्टेशन से प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास बने सब स्टेशन तक गई 33 केवी की लाइन नमनाकला रिंग रोड से लगे कई घरों के ऊपर से होकर गई हैं।
शहर में कब कहां हुए हैं हादसे
1. नमनाकला पावर हाउस के सामने ही तीन साल पहले घर की सफाई के लिए छत पर चढ़ा एक युवक सहित दो लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल हो गए थे।
2. गंगापुर से लगे हर्राटिकरा दो महीने पहले एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर काम कर रहा एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था।

पुरानी लाइन है, इसे हटाने पर वहां का सब स्टेशन बंद हो जाएगा
ईई एसपी कुमार के अनुसार यह लाइन शहर की सबसे पुरानी लाइन है। तब यह इलाका खाली था। नमनाकला सब स्टेशन से बिश्रामपुर से हाई टेंशन लाइन है और यहां से फिर हाई टेंशन लाइन दूसरे फीडरों को गई है। अब बसाहट होने से लाइन शिफ्ट करने जगह नहीं है। राहत के लिए सब स्टेशन के पास हाई टेंशन लाइन की ऊंचाई पोल बढ़ाकर की गई है। इससे तभी राहत मिलेगी जब सब स्टेशन को इस इलाके से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Many localities in danger due to high-tension line drawn from above the house, earlier accidents


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3578YnA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages