राजधानी में 18 जनवरी से पुलिस का सड़क सुरक्षा माह शुरू होने जा रहा है। पहली बार सड़क सुरक्षा सप्ताह नहीं महीना मनाया जा रहा है। यानी पूरे एक माह तक पुलिस का अभियान चलेगा। लंबी अवधि का अभियान होने के कारण इस बार पुलिस आउटर में भी उतरेगी। आउटर में पुलिस का फोकस हेलमेट पर रहेगा। आउटर में हादसे ज्यादा होते हैं। अधिकतर घटनाओं में मौत की वजह सिर में चोट रहती है। इस वजह से अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई के साथ उन्हें जागरुक करने का भी प्रयास किया जाएगा।
केंद्र सरकार से एक माह के ट्रैफिक अभियान का निर्देश जारी होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस उसी के अनुसार कार्यक्रम बना रही है। क्योंकि अब तक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम 7 दिनों का होता था। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभियान टालने के आसार थे, लेकिन अब केंद्र से निर्देश जारी होने के बाद 17 जनवरी से इसे शुरु किया जाएगा। अभियान के दौरान हर दिन पुलिस को कुछ नया प्रयोग कर लोगों को जागरुक करने का प्रयास करेगी। डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार से पहली बार एक महीने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसलिए पूरे महीने के अनुसार कार्यक्रम बनाया जा रहा है। पुलिस का फोकस आउटर में होने वाले एक्सीडेंट को कम करने पर रहेगा है। उसी को ध्यान में रखकर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। आउटर में हाईवे के किनारे नाटक, नुक्कड़ के साथ ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही हेलमेट लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीट बेल्ट लगाने के बारे में बताया जाएगा। उसके बाद पुलिस सख्ती करेगी। इसी दौरान हाइवे की सर्विस रोड से कब्जा हटाने और पार्किंग मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। शहर के आउटर की सर्विस रोड पर रात में गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं। सर्विस रोड को पार्किंग में उपयोग किया जाने लगा है।
इसकी वजह से बाइक सवार और पैदल चलने वालों को मेन रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है और इसी वजह से हादसे होते हैं। पुलिस के अनुसार इस बार बच्चों को भी अभियान से जोड़ने की तैयारी है। ग्रामीण इलाकों में पेटिंग से लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। रायपुर में प्रदर्शनीय लगाई जाएगी।
ट्रैफिक मितान बनाए जाएंगे
ट्रैफिक जागरूकता के लिए शार्ट फिल्म बनायी जाएगी। इसे प्रोजेक्टर में अलग-अलग जगह कैंप लगाकर दिखाया जाएगा। सोशल मीडिया में पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। पुलिस लोगों को अभियान में जोड़ने के लिए ट्रैफिक मितान बनाएगी। एक महीने तक सिग्नल पर ट्रैफिक का पालन करने वालों को घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए चौक-चौराहे से फुटेज निकालकर चेक किए जाएंगे। इससे नियम पालन करने वालों की पहचान हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hWU60k
No comments:
Post a Comment