सड़क दुर्घटनाओं में साल 2020 में 4546 लोगों की मौत हो गई। हालांकि यह 2019 के मुकाबले 9.13 फीसदी कम है। लॉकडाउन की वजह से यह कमी आई, लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही फिर से हादसों और उसमें मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। दिसंबर महीने में ही 21 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। ज्यादातर मामलों में तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और रांग राइड गाड़ी चलाने के कारण जान गई है। हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक 11431 सड़क हादसे हुए थे। इसमें 4546 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 10478 लोग घायल हुए थे। पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2019 की तुलना में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 17.75%, मृतकों में 9.13% और घायलों में 19.95% कमी आई है। हालांकि 2019 के मुकाबले अगस्त में 6.09%, सितंबर में 16.45%, अक्टूबर में 3.39%, नवंबर में 14.70% और दिसंबर में 21.16% वृद्धि हुई है।
3.20 केस में 10 करोड़ से ज्यादा का किया चालान
सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिशों के साथ नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि 3.20 लाख केस में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि वसूल की गई है। इसके साथ-साथ लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इसमें विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के स्वयंसेवक और अलग-अलग समाज की मदद लेकर बड़ा अभियान चलाया जाएगा।
9 जिलों में सड़क हादसों से होने वाली मौत में वृद्धि
2020 में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत में रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बेमेतरा, मुंगेली, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में वृद्धि हुई है, जबकि बाकी जिलों में मृत्यु दर में कमी आई है। अंतर विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष संजय शर्मा और टीम ने ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर संबंधित जिलों के प्रमुखों को सुधार के लिए लिखा है। शर्मा ने बताया कि स्पेशल डीजी आरके विज ने सभी एसपी को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की वैज्ञानिक जांच कर उस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hOOTaI
No comments:
Post a Comment