Breaking

Saturday, January 2, 2021

समिति ने निजी उड़ान कंपनियों से किया संपर्क

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने निजी एयरलाईन कंम्पनियों से चर्चा के क्रम में स्पाईस जेट एयरलाईन और इंडिगो एयर लाईन के अधिकारियों से भी बात की। गौरतलब है कि एयर इंडिया की सहायक कंम्पनी अलायंस एयर के अलावा स्पाईस जेट और इंडिगो के पास बड़ी संख्या में 72 और 78 सीटर विमान मौजूद है और निकट भविष्य में वे ऐसे और विमान हासिल करने की प्रक्रिया में है। दोनों ही कंम्पनियों ने बिलासपुर से उड़ानों के लिए कार्मशियल सर्वे कराने का भरोसा दिया।

विगत दिनों संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने जबलपुर जाकर फ्लाई बिग एयर लाइंस के अधिकारियों से मुलाकात की थी। नई एयरलाईन है और उनके पास फिलहाल दो ही एटीआर 600 (72 सीटर) विमान है इसलिए बड़ी एयरलाईन से सम्पर्क साधना आवश्यक था। स्पाईस जेट अपने 78 सीटर विमान से जबलपुर से बैंगलोर सीधी उड़ान संचालित कर रहा है जिसकी दूरी 1163 किमी है अर्थात् स्पाईस जेट के विमान बिलासपुर से दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर, पुणे, कोलकाता और हैदराबाद सभी जगह सीधी उड़ान देने में सक्षम है।

स्पाईस जेट कम्पनी ने पहले ही बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली मार्ग पर उड़ान 4.0 में टेंडर डाल रखा है जिसका परिणाम अपेक्षित है। दोनों ही कंपनी के अधिकारियों ने बिलासपुर से उड़ान के लिए सर्वे कराने का भरोसा दिया। धरना में अशोक भण्डारी, जयपाल मुदलियार, बद्री यादव, राकेश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The committee contacted private flight companies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/353FFC6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages