Breaking

Tuesday, January 5, 2021

स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी आवास खाली करने को एक सप्ताह का समय

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोइलकेरा में कार्यरत मुख्यालय से संबंधित कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों को सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेश बास्के ने इस संबंधित पत्र जारी करते हुए वैसे सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है जो गोइलकेरा के अस्पताल परिसर स्थित सरकारी आवासों में रहते हैं। लेकिन मुख्यालय से संबंधित कार्य नहीं करते हैं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर सरकारी आवासों को खाली करने को कहा है।

बता दें कि गोइलकेरा के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कार्यरत कई कर्मचारी अस्पताल परिसर के आवासों पर ही रहते हैं। ऐसे कर्मचारियों को सिविल सर्जन और उपायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में भी आवास खाली करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। लेकिन इन आदेशों का पालन नहीं किया गया। अब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश के बाद आवास खाली किए जाएंगे या नहीं इस पर चर्चा शुरू हो गई है। इधर आवास पर गैर मुख्यालय कर्मचारियों के काबिज रहने के कारण मुख्यालय में नए पदस्थापित कर्मचारियों को आवास आवंटित नहीं हो पा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lk9NlU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages