Breaking

Tuesday, January 5, 2021

एक दिन पहले नाबार्ड की टीम ने जलापूर्ति योजना का किया था निरीक्षण, 65 फीट ऊंची निर्माणाधीन पानी टंकी से काम के दौरान गिरा मजदूर

विश्व बैंक के सहयोग से मुसाबनी के गुरुद्वारा के समीप चल रही जलापूर्ति योजना में निर्माणाधीन पानी टंकी से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर किया गया है। उक्त टंकी करीब 65 फीट उंची है। उसकी क्षमता 6 लाख लीटर है। सूचना पाकर जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू घटना स्थल पर तुरंत पहुंच कर घायल मजदूर सालखन हेम्ब्रम ( 26) को डा. सत्पथी के नर्सिंग होम ले गए। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी भी नर्सिंग होम पहुंचे। उसकी गभींर स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया।

घायल मजदूर सालखन हेम्ब्रम को दाहिने हाथ, नाक एवं सिर पर आन्तरिक रूप से गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी संजीव झा व जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू ने ठेकेदार अरविंद कुमार को सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर काम कराने को लेकर फटकार लगाते हुए घायल मजदूर का बेहतर इलाज कराने का निर्देश भी दिया। मालूम हो कि टंकी निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूर चांडिल के हैं। जलापूर्ति योजना के लिए कुल 6 टंकियां बनाई जा रही हैं, उक्त टंकी सबसे ज्यादा क्षमता की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A day before the NABARD team inspected the water supply scheme, workers fell during work from 65 feet high under construction water tank


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38jVeYJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages