Breaking

Tuesday, January 5, 2021

अघोषित लोडशेडिंग आज से चार की बजाय छह घंटे बढ़ी, सड़क पर उतर सकते हैं लोग

मुसाबनी स्थित डीवीसी के ग्रिड के अंतर्गत बिजली सबस्टेशनाें और फीडराें में मंगलवार से 4 के बजाय 6 घंटा अघोषित लाेड शेडिंग शुरू कर दिया गया है। इसके बाद भी जेबीवीएनएल अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। दूसरी ओर उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ता कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं। बिजली कटौती से स्थिति बिगड़ती जा रही है। एक तो डीवीसी की ओर से 6 घंटें बिजली कटौती शुरू की गयी वहीं दूसरी ओर अन्य छोटी मोटी फाॅल्ट के कारण दो चार घंटें ऐसे भी बिजली गुल रहती है। सुबह, दाेपहर और शाम तीन बार बिना किसी सूचना तथा समय निर्धारित किए 2-2 घंटा का लाेडशेडिंग किया जा रहा है।

इससे पूर्व दिन भर में केवल दाे बार 2-2 घंटा कुल 4 घंटा लाेडशेडिंग डीवीसी द्वारा किया जा रहा था। इस संबंध में बिजली वितरण निगम लिमिटेड के घाटशिला एसडीओ कपिल रंजन तिग्गा ने बताया कि डीवीसी से कम पावर दी जा रही है। इस वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है। दूसरी ओर धालभूमगढ स्थित जेबीवीएनएल के ग्रिड के अंतर्गत बिजली सबस्टेशन और फीडराें में दिन भर में 8-10 घंटा का राेटेशन के आधार पर बिजली कटाैती जारी है। इस प्रकार पूरे अनुमंडल में बिजली उपभाेक्ताओं काे अब भारी बिजली कटाैती का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के माैसम में इस तरह की स्थिति पैदा हाेने से लाेगाें में चर्चा है कि आने वाले गर्मी के माैसम में स्थिति इससे भी भयावह हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Undeclared loadshedding increased six hours from today, instead of four, people can hit the road


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rWNzXQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages