Breaking

Saturday, January 2, 2021

कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए बीएमओ ने दिलाई शपथ

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाई जा रही जन जागरूकता कार्यक्रम का गुरुवार को समापन किया गया। यह कार्यक्रम लोकशक्ति समिति रायगढ़ द्वारा करबो मिलके जतन के अंतर्गत 24 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर से कोरोना जागरूकता रथ के साथ शुभारंभ किया गया था। जो विकास खंड के 88 ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया।

ग्राम पंचायत ओडेकेरा में दस पंचायत के वालेंटियर, सरपंच गोपाल महापात्र एवं किसलय किशोर श्रीवास्तव ने रथ का स्वागत करते हुए रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम के अंतिम दिवस नगर पंचायत पुसौर में कोरोना जागरूकता रथ का सभी वालेंटियर्स द्वारा स्वागत किया गया।

रैली में लोगों को कोरोना से लड़ने के 6 हथियारों वाला पाम्पलेट देते हुए, मास्क लगाने के सही तरीके बताए गए। वॉलेंटियर्स द्वारा फल ठेलों में भी पाम्पलेट देकर मास्क एवं दो गज की दूरी के बारे में समझाया गया। बीएमओ डॉ. बीके चंद्रवंशी ने कार्यक्रम का समापन किया एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष उमेश साव , स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ, सभी वालेंटियर, किसलय किशोर श्रीवास्तव, गोपाल महापात्र, योगेश पटेल, लुकेश्वर साव एवं मिली गुप्ता ने विकासखंड को कोरोना मुक्त कराने का शपथ लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BMO administered oath to bring awareness to Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388cosb

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages