जिले के सभी राष्ट्रीयकृत व गैर राष्ट्रीयकृत बैंक मई में 10 दिन बंद रहंेगे। इससे लोगों के सामने बैंक से जुड़े काम को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है। परेशानी से बचने के लिए लोगों को चाहिए कि मई में अवकाश के दिनों में बैंक से संबंधित जरूरी कार्य को पहले पूरा कर लें। ताकि किसी तरह का तनाव बैंकिंग कार्य को लेकर न रहे। ऐसे लोगों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है।
अप्रैल के बाद मई में भी बैंक कर्मियों को बंपर छुट्टी का लाभ मिलने वाला है। अप्रैल में उन्हें, जहां 14 दिन की छुट्टी का लाभ अलग-अलग दिवस पर मिला वहीं मई में 10 दिन मिलने वाला है। हालांकि इन 10 दिनों में 5 रविवार के कारण छुट्टी मिल रही तो दो 2 शनिवार सेकंड व फोर्थ के नाम पर। जबकि 3 दिन पर्व विशेष को लेकर बैंक नहीं खुलेेंगे। बैंक के कर्मचारी सामान्य दिनों में जहां तय समय से अधिक समय तक काम करते हैं, जिसको लेकर उनके परिजनों में नाराजगी रहती होगी। ऐसे लोगों की नाराजगी अप्रैल के बाद मई में भी दूर होगी। क्योंकि वे अपने परिवार के साथ वर्किंग डे के कुछ घंटों के अलावा अवकाश के 10 दिन फुलटाइम होंगे।
ये रहेंगे छुट्टी के दिन
1 मई श्रमिक दिवस
3 मई रविवार
7 मई बुद्ध पूर्णिमा
9 मई दूसरा शनिवार
10 मई रविवार
17 मई रविवार
23 मई चौथा शनिवार
24 मई रविवार
25 मई ईद
31 मई रविवार
ये तीन दिन बढ़ा सकते हैं मुश्किलें: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। किसी को काम नहीं मिल रहा है तो किसी का रोजगार ठप है। गिनती के लोगों का ही व्यवसाय चल रहा है। ऐसे में जरूरत पूरा करने लिए बैंकों के एटीएम काफी सहायक होते हैं। लेकिन मई में 23, 24 व 25 तारीख को लगातार बैंक में ताला लटका रहेगा। ऐसे में एटीएम भी लोगों के साथ नहीं दे पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aP1khP
No comments:
Post a Comment