Breaking

Monday, April 27, 2020

हाथियों की चिंघाड़ से सहमे ग्रामीण, गांव में घुसने से रोका

वन मंडल कटघोरा के एतमानगर रेंज में घूम रहे 32 हाथियों में से 4 हाथी उत्पात मचा रहे हैं। रविवार शाम हाथियों को गांव में घुसने से रोकने वन अमले के साथ ग्रामीण भी मशाल लेकर पहुंचे।
हाथी गांव की ओर रुख कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ देखकर वापस जंगल की ओर लौट गए। वन विभाग की टीम भी सायरन बजाकर हाथियों को गांव की ओर से आने से रोकती रही। ग्रामीणों की सजगता से हाथी गांव में नहीं घुस पाए। दो दिनों में ही हाथियों ने 8 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बारिश की वजह से पहले ही ग्रामीण परेशान हैं। अब हाथी भी मकानों को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथी धान, चावल के साथ महुआ को भी चट कर जाते हैं। डिप्टी रेंजर बीएन दुबे का कहना है कि हाथियों की निगरानी की जा रही है। वन अमले को गांव में पहुंचकर लोगों को सतर्क करने कहा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Villagers stunned by the clamor of elephants, prevented from entering the village


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W8dKM6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages