Breaking

Tuesday, April 28, 2020

17 वार्डों में खुलीं दुकानें, मास्क लगा पहुंचे लोग पर कहीं नहीं थी हाथ धोने की सुविधा

शहर में लॉकडाउन के बाद दूसरे चरण की बंदी के दौरान 17 वार्डों में शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की ढील तो दे दी गई है, लेकिन इन 17 वार्डों में कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं दिखी कि दुकानों में भीड़ लगी हो।
शहर के अंदर की कुछ दुकानों में जहां भीड़ नजर आई, वहीं लॉकडाउन में नियमों को शिथिल कर दुकानों को खोलने की अनुमति देने के बाद इन दुकानदारों ने जागरूकता का परिचय दिया। हालांकि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी लगाया है और ग्राहकों से भी मास्क लगाने कहा जा रहा है, लेकिन कहीं भी न तो हैंड सैनिटाइजर और न हैंडवॉश या साबुन व पानी की व्यवस्था की गई।
लॉकडाउन के 12वें दिन कलेक्टर डॉ. अय्याज तंबोली ने शहर के 17 वार्डों में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके बाद भास्कर ने मौके पर जाकर देखा तो हर जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर दुकानदार और ग्राहक मौजूद रहे। जबकि किसी भी दुकान में सैनिटाइजर या हैंडवॉश-साबुन और पानी की व्यवस्था नहीं दिखी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shops opened in 17 wards, people arrived with masks, there was nowhere to wash hands


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zA2JLX

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages