Breaking

Tuesday, April 28, 2020

खाने-पीने का इंतजाम नहीं हुआ तो नगरनार से पैदल झारखंड के लिए निकले, पुलिस ने रोका

एनएमडीसी नगरनार प्लांट में ठेके पर कार्य कर रहे मजदूरों को झारखंड जाने से कोतवाली पुलिस ने रोक लिया। खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने से ये मजदूर अपने गांव को पैदल ही निकल पड़े थे। एनएमडीसी नगरनार प्लांट में ठेके पर कार्य कर रहे 11 मजदूर पिछले महीने लॉकडाउन के बाद नगरनार में फंसे हुए थे। ये लोग एनएमडीसी के अंतर्गत बीटीएल कंपनी और कृष्णा इंडिया के लिए कार्य कर रहे थे, इनका ठेकेदार बंगाल दुर्गापुर का है जो पहले से ही फरार हो चुका है। इनके अनुसार ठेकेदार से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है और ठेकेदार ने उन्हें दो टूक कह दिया है कि वह अपना इंतजाम स्वयं करें।मजदूरों ने बताया कि वे सभी झारखंड के पलामू जिले के ग्राम डुडुर के रहने वाले हैं। मजदूरों के अनुसार नगरनार पंचायत द्वारा उन्हें राशन तो उपलब्ध कराया गया लेकिन गैस और केरोसिन नहीं होने के कारण भोजन पकाने की समस्या हो रही थी इसलिए वे लोग भूखे रह जा रहे थे। खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह लोग 26 अप्रैल की रात पैदल ही रायपुर की ओर निकल गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और कोतवाली मे लाकर बैठा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If there was no arrangement for food and drink, then we left Nagarnar on foot for Jharkhand, the police stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cORGNs

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages