Breaking

Monday, April 27, 2020

नए ओटी कॉम्प्लेक्स में पहले दिन 2 मरीजों का किया सफल ऑपरेशन

कोरोना संक्रमण के बीच मेडिकल काॅलेज अस्पताल में प्रबंधन ने तैयारियों का विस्तार करते हुए 76 लाख से बने नए ओटी कॉॅम्प्लेक्स में सोमवार से मरीजों का ऑपरेशन शुरू कर दिया।
नए ओटी काॅम्प्लेक्स में अलग-अलग 4 चार ऑपरेशन थिएटर हैं। यानी यहां एक साथ चार मरीजों का ऑपरेशन हो सकता है। पहले दिन हड्डी रोग विभाग व ईएनटी विभाग से एक-एक मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ। नए ओटी में 10 बेड का प्री व पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड भी बना है। यानी ऑपरेशन के बाद मरीजों को पहले पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में रखा जाएगा और जब उनकी हालत सामान्य हो जाएगी तो उन्हें संबंधित वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। पुराने ओटी में एक साथ सिर्फ दो ऑपरेशन की सुविधा थी। अस्पताल प्रबंधन ने इसे अब कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं या फिर किसी दूसरे रोग से संबंधित मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया है। इसी से लगा कोविड वार्ड भी है। ओटी का शुभारंभ के दौरान एमएस डाॅ. पीएस सिसोदिया, ओटी प्रभारी व निश्चेतना विभाग की एचओडी डाॅ. मधुमिता मूर्ति, डाॅ. दुर्गाशंकर पटेल, डाॅ. आशा बंसल, डाॅ. पार्थ सारथी, डाॅ. सदानंद कुजूर सहित अन्य डाॅक्टर व स्टाफ शामिल रहा।
ओटी काॅम्पलेक्स एक नजर में
निर्माण में कुल लागत- 76 लाख
अस्पताल को हैंडओवर - सितंबर 2019
अाॅपरेशन थिएटर की संख्या- 04
ओटी में इन विभागों के लिए हैं टेबल
शल्य विभाग-1 (प्रतिदिन ऑपरेशन कर सकेंगे)
हड्‌डी रोग विभाग-1 (प्रतिदिन ऑपरेशन कर सकेंगे)
नेत्र रोग विभाग-1 (प्रतिदिन ऑपरेशन कर सकेंगे)
ईएनटी व डेंटल-1 (दोनों विभाग के लिए दिन निर्धारित)
हड्‌डी व ईएनटी के मरीज का आॅपरेशन
पहले दिन हड्डी विभाग के एचओडी डाॅ. आरके दास के नेतृत्व में डाॅक्टरों ने मुकेश नामक एक मरीज का ऑपरेशन किया। दूसरा ऑपरेशन ईएनटी विभाग के डाॅ. शैलेंद्र गुप्ता ने सत्यनारायण नामक मरीज की नाक का किया। उसकी नाक की हड्डी टूट गई थी।
कैजुअल्टी विभाग में एक और ओटी बनाने की तैयारी
कैजुअल्टी में भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक और ओटी बनाने की तैयारी की जा रही है। निश्चेतना विभाग की एचओडी व ओटी प्रभारी डाॅ. मधुमिता मूर्ति ने बताया कि कैजुअल्टी में अभी मानइर ओटी है। वहां ओटी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने के बाद उसे पूरी तरह ओटी में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। इससे यहां भी गंभीर मरीजों का जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन हो सकेगा। अभी ऐसे मरीज को कैजुअल्टी से मेजर ओटी में शिफ्ट करना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Successful operation of 2 patients on first day in new OT complex


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W2X0WF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages