लाॅकडाउन का लाभ लेकर सरपंच व रोजगार सहायक ने मनरेगा का काम कराए बिना ही फर्जी मस्टर रोल भरकर बिल का भुगतान कर लिया। उप सरपंच की शिकायत जांच में सही मिली है।
रामानुजनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अगस्तपुर के उप सरपंच प्रवीण कुमार सोनवानी ने जिला सहित जनपद पंचायत रामानुजनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत की है। इसमें बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत झुरही तालाब के गहरीकरण का दावा किया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि तालाब पहले जैसा था, वैसा अब भी है। तालाब का न तो गहरीकरण किया गया और न ही मनरेगा के तहत कोई कार्य हुआ है। बताया कि तालाब के गहरीकरण की मंजूर राशि 8,41,558 है। इसमें फर्जी मास्टर रोल भरकर 14 से 31 अप्रैल तक काम होना दिखाया गया है। जिसमें से 77,792 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया है। ग्राम के सत्यनारायण सिंह पुत्र रामचरण सिंह के डबरी निर्माण को भी 14 से 31 अप्रैल तक कराया जाना बताते हुए 33,212 रुपए का भुगतान किया गया है। मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने जांच की तो पाया कि झुरही तालाब सहित डबरी निर्माण के संबंध में की गई शिकायत सही है। उप सरपंच ने बताया कि सरपंच व रोजगार सहायक एक ही परिवार के हैं। इस कारण आपस में सांठगांठ कर फर्जी मस्टर रोल के सहारे भुगतान को प्राप्त किए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन ने बताया कि इस मामले की जानकारी है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yQ3hNk
No comments:
Post a Comment