Breaking

Monday, April 27, 2020

प्रेमी जाेड़े काे ग्रामसभा में युवती के परिजन ने उपसरपंच और साथियों के साथ लाठियों से पीटकर किया अधमरा

सरगुजा की ग्राम पंचायत सरगा में अलग-अलग जाति के होने के कारण प्रेमी युगल की शादी के लिए युवती के परिजन राजी नहीं थे। परिजन ने युवती की हत्या का प्रयास किया तो उसने प्रेमी के घर भागकर किसी तरह जान बचाई। वहीं दोनों की शादी कराने के नाम पर युवती के परिजन व उप सरपंच ने सभा में प्रेमी युगल को लाठी डंडों से जान से मारने की नीयत से पीटा। ग्रामीणों ने किसी तरह बचाकर दोनों की अस्पताल भेजा। प्रेमी युगल की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवती के परिजन, उप सरपंच व उसके साथियाें के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सरगा निवासी अकाश प्रजापति पिता नंदू प्रजापति का गांव की ही किरण यादव पिता सुदेशवर यादव के साथ प्रेम प्रसंग एक वर्ष से है। दोनों ही बालिग हैं और आपसी सहमति से शादी करना चाहते हैं। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। इस पर युवक-युवती के अलग अलग जाति होने पर लड़की पक्ष वाले उनकी शादी के पक्ष में नहीं हैं। इसके बाद युवती के परिजन उससे रोजाना मारपीट कर गर्भ गिराने का दबाव बनाने लगे। युवती ने गर्भ गिराने से इंकार कर दिया गया। इस पर नाराज होकर युवती के पिता और मां ने 22 अप्रैल की रात उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह युवती को जान से मारने का प्रयास कर रहे थे। इस पर वह डरकर रात में ही प्रेमी के घर चली गई। जहां उसका प्रेमी अम्बिकापुर गया था। युवती जान का खतरा होने के कारण वापस अपने घर नहीं गई। इसके बाद रात में प्रेमी के बड़े भाई के यहां रुकी थी।
आरोपियों को गिरफ्तार करने दे रहे हैं दबिश
घटना को लेकर जांच अधिकारी आलीक लड़का ने बताया कि मिली रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने दोनों को बचाकर भेजा अस्पताल
उप सरपंच को साथियों के साथ प्रेमी युगल को जान से मारने की नीयत से पीटते देख गांव वालों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। लेकिन तब तक दोनों को गंभीर चोट आ चुकीं थी। इसके चलते 112 की मदद से इलाज के लिए सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां गर्भवती दर्द से छटपटा रही थी। डॉक्टरों के पूछने पर उसने लोगों द्वारा पेट पर भी लात घूसे मारने की जानकारी दी। उसकी हालत गंभीर होते देख प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
युवती के परिजन, उप सरपंच और अन्य के खिलाफ केस दर्ज
प्रेमी युगल की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिव कुमार अग्रवाल, अमर दास, सिद्धनाथ पैंकरा तथा युवती के पिता सुदेस्वर यादव, मां और चाचा, चाची के खिलाफ धारा 188,506 294, 323, 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलाई गई सभा में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे ग्रामीण
23 को दोपहर एक बजे चौकीदार ने सूचना दी कि युवती के घर वाले गांव वालों के साथ सभा कर रहे हैं। जहां युवती को उसके प्रेमी को सौंपना चाह रहे हैं। दोनों वहां पहुंचे तो उप सरपंच ने साथियों के साथ लाठी डंडों सेे जमकर पीट दिया। वहीं उप सरपंच नेलॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सभा बुलाई। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और सोशल डिस्टेंस व 144 का उल्लंघन भी हुआ है।
उप सरपंच ने साथियों के साथ पहले से ही कर रखी थी तैयारी
बताया जा रहा है कि सभा के बहाने उप सरपंच ने पहले से ही प्रेमी युगल को मारने की तैयारी कर ली थी। इसके लिए कुछ साथियों को भी अपने पक्ष में कर लिया था। इसके चलते प्रेमी युगल जैसे ही मौके पर पहुंचे। उप सरपंच शिवकुमार अग्रवाल, अमर दास सहित युवती के परिजनों ने सभा में ही लाठी डंडे से मारपीट कर दोनों को अधमरा कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the village meeting of lover Jade, the girl's family beat up lathis with the deputy commissioner and companions


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SbFiPN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages